कंसरा मंदिर(कराईकेला से कुछ किलोमीटर कि दुरी पर)

0 comments

कंसरा मंदिर
(कराईकेला से कुछ किलोमीटर कि दुरी पर)
                                          कंसरा मंदिर बरसाती नदी के किनारे एवं पहाडों से चारो और से घिरा हुआ ऐसा दिखता है मानो प्रकृति ने उसे गोद लिया हुआ हो! प्रकृति प्रेमियों एवं धार्मिक व्यक्तियों के लिए ये एक उपयुक्त स्थान है. ये एक अच्छा पर्यटक स्थल हो सकता है पर झारखण्ड पर्यटन विभाग की उदासीनता का शिकार है. राष्ट्रीय राजमार्ग ७५ (NH-75) में कराईकेला से दो किलोमीटर की दुरी पर स्थित नकटी से पक्की सड़क द्वारा जुड़ा हुआ है| आस पास एवं दूर-दूर से बहुत सारे लोग माता का दर्शन करने आते हैं. नव वर्ष के अवसर पर दिसम्बर एवं जनवरी के पुरे महीने बहुत सारे लोग वनभोज(पिकनिक) मनाने आते हैं. छुट्टीयों के दिन( रविवार एवं पर्व त्योहारों के दिन मंदिर के आगे भक्तों कि लंबी कतार(लाइन) लग जाती है. कहा जाता है कि "जो यहाँ माता से दिल से कुछ मन्नते मांगते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है".

पहुँचने का रास्ता
समीप का रेलवे स्टेशन :- चक्रधरपुर(14 किमी)
समीप का बस स्टैंड :- नकटी(2 किमी) / कराईकेला(4 किमी)/चक्रधरपुर(14 किमी)
१. चक्रधरपुर से नकटी के लिए आप छोटी प्राइवेट गाड़ीयों द्वारा या चाईबासा से रांची जाने वाली बसों से आप नकटी पहुँच सकते हैं.
२. रांची से चाईबासा आने वाली बसों द्वारा आप नकटी पहुँच सकते हैं.

कंसरा मंदिर और आसपास का मनोरम दृश्य





कराईकेला स्थित सरकारी/ गैर सरकारी कार्यालय

0 comments

कराईकेला स्थित सरकारी / गैर सरकारी संस्थान

पंचायत भवन
कराईकेला डाकघर
कराईकेला थाना 0657-244266
राजकीय चिकित्सालय कराईकेला

शैक्षणिक  संस्थान
कराईकेला उच्च विधालय 06587-244214
बुनयादी विद्यालय कराईकेला 

वित्तीय संस्थान (बैंक)

बैंक  ऑफ इंडिया कराईकेला शाखा 

कराईकेला के समीप स्थित सरकारी/गैर सरकारी संस्थान

चक्रधरपुर स्थित वित्तीय संस्थान (बैंक)

बैंक  ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
केनरा  बैंक 
पंजाब नेशनल बैंक
सिंहभूम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 
इलहाबाद बैंक 
भारतीय जीवन बीमा निगम

चक्रधरपुर स्थित शैक्षणिक संस्थान

मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय
मारवाड़ी +२ उच्च विद्यालय
महात्मा  गाँधी उच्च विद्यालय
उर्दू  टाउन उच्च विद्यालय
बंगाली  बालिका उच्च विद्यालय
कारमेल  उच्च विद्यालय
एस  इ रेलवे +२ उच्च विद्यालय
निर्मला  उच्च विद्यालय

 चक्रधरपुर स्थित महाविद्यालय

जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय
रूद्र प्रताप सारंगी इंटर कॉलेज
सिस्टर निवेदिता गर्ल्स कॉलेज

कराईकेला स्थित जग्गनाथ मंदिर

0 comments

श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के १२३ वां जन्मोत्सव का आयोजन

0 comments

श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी के १२३ वां जन्मोत्सव का आयोजन कराईकेला बुनयादी बिद्यालय में दिनाक २६ १२ २०१० को किया गया. गत वर्ष भी उनके १२२ वां जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ था.
अध्यक्ष   : गुरुभाई श्री हरे कृष्ण नायक
सहयोगी  : गुरुभाई श्री अमूल्य मंडल
                      गुरुभाई  श्री परितोष साहू
                     गुरुभाई श्री सोनू बारीक़

                     गुरुभाई करमु मंडल
                     गुरुभाई अजय कुमार बारीक़ एवं समस्त गुरुभाई परिवार

जन्मोत्सव की कुछ झलकियाँ


 
KARAIKELLA © 2011 | Designed by Kunal Kr.